संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दूसरों को जिन्दगी देने वाली नर्स ने खुद मौत को गले लगाया

केरोसिन तेल छिड़क की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस जोधपुर जोधपुर स्थित एम्स अस्पताल में शनिवार रात को वहां कार्यरत एक महिला नर्स ने अपने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़क कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। आत्महत्या की इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि एम्स अस्पताल में आत्महत्या की यह चौथी घटना है। मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार केरला निवासी नर्स बीजू शनिवार को रात की ड्यूटी पर थी। पुलिस के अनुसार रात को ऑपरेशन के बाद नर्स बीजू ने ऑपरेशन थियेटर से पास की गैलेरी में गई और वहां उसने अपने ऊपर केरोसिन तेल छिड़क लिया होगा। हालांकि पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। बताया जाता है कि बीजू कुछ समय से अपने पारिवारिक कारणों से परेशान थी। सूत्रों की मानें तो बीजू अस्पताल में सेवाभावी प्रवृति की नर्स थी, उसका मन हमेशा दूसरे लोगों की सेवा करने का ही होता था। 

मां-बेटे पर तलवार से वार, मामला दर्ज

बीकानेर बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक महिला व उसके पुत्र पर आरोपियों ने तलवार से वार कर लज्जा भंग किया। पुलिस ने मामले की संगीनता को देखते हुए मामला दर्ज कर जांच एसआई ओम प्रकाश सियाग को सौंपी है। परिवादी महिला ने बताया कि 29 जून को शाम साढ़े पांच बजे वह अपने पुत्र के साथ हल्दीराम प्याऊ के पास अपने बाड़े में थी, तभी वहां आरोपी तोलाराम भादू व चार-पांच अन्य आरोपी आए और उसके साथ पहले गाली-गलौच की, उसके बाद उन्होंने उसे नीचे गिरा दिया। आरोपियों ने उसके बेटे व उस पर तलवार से हमला किया, जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। 

पीटीईटी-2019 के चयन की तिथि में परिवर्तन

बीकानेर  चार वर्षीय बीएड/बीएससी बीएड परीक्षा में काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियो का रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से प्रारंभ होगा। पीटीईटी 2019 समन्वयक डॉ एनके व्यास ने बताया कि चार वर्षीय बीएड/बीएससी बीएड अभ्यर्थियों के लिए महाविद्यालय चयन की प्रक्रिया एक जुलाई से प्रारंभ होनी थी, लकिन अब यह प्रक्रिया 6 जुलाई कर दिया गया है। बीकानेर के डूंगर महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार इसकी अधिकृत सूचना पीटीईटी 2019 की वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है। 

पागलों की तरह दिखने वाला चोर निकला

चित्र
गंगाशहर में रांका के तीन मकानों में चोरी करने वाला पकड़ा बीकानेर रात में पागलों की तरह घूमने वाले एक युवक को गंगाशहर थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ लिया है। आरोपी दिन में सूने मकानों की तलाश में रहता तथा रात को पागलों की तरह उन गलियों में घूमने लगता जहां सूने मकान होते थे। गंगाशहर थाना पुलिस ने पिछले दिनों गंगाशहर की नई लाइन स्थित जितेन्द्र रांका पुत्र किरण चंद रांका के तीन मकानों में नकबजनी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी ने तीनों मकानों में चोरी की नियत से घूसना स्वीकार कर लिया है। गंगाशहर थाने के सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि आरोपी युवक छोटा रानीसर बास निवासी सलीम उर्फ बड़ा खान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पूर्व में भी विभिन्न थानों में नकबजनी के मामले दर्ज है। आप भी रहे सावधान  अगर आपके आस-पास भी अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमते दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस थाने को दें। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कॉलोनियों और मोहल्लों में ऐसे व्यक्ति सूने मकान, दुकान या वाहनों पर नजर रखे होते हैं जिनके चोर होने का अंदेशा होता है।...