नकली ग्राहक बनकर गए आयकर अधिकारी, फिर जो हुआ...
आयकर विभाग के अधिकारियों ने दो ठिकानों पर किए सर्वे बीकानेर. आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर के दो ठिकानों पर सर्वे की कार्रवाई कर वहां करीब एक करोड़, दस लाख रुपए की अघोषित आय उजागर की। कार्रवाई को अंजाम देने से पहले आयकर विभाग के दो अधिकारियों ने नकली ग्राहक बनकर दोनों ठिकानों की जांच की थी। इनके चालू होने की स्थिति में अधिकारियों ने अपनी टीम को मौके पर बुला लिया। जमा नहीं था टैक्स आयकर विभाग के संयुक्त आयकर आयुक्त संजीव कृष्ण शर्मा ने कहा कि गुरुवार को बीकानेर के गजनेर रोड स्थित मावा व्यापारी और नोखा रोड के विवाह समारोह स्थल के संचालक के यहां आयकर सर्वे किया गया था। दोनों ठिकानों के संचालकों ने पिछले वर्ष आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया था। इतना ही नहीं दोनों संचालकों ने इस वर्ष अग्रिम कर भी जमा नहीं करवाया था। ऐसे में दोनों संचालकों के यहां सर्वे की कार्रवाई की गई।