संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अलर्ट: बीकानेर में फिर बढऩे लगा कोरोना, 6 नए मरीज पॉजिटिव

चित्र
गांवों में बढऩे लगे पॉजिटिव केस, नागौर की एक महिला भी रिपोर्ट  बीकानेर. जिले में कोरोना ने नए सिरे से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। बीते 27 दिन में 39 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि पिछले अप्रैल महीने में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या मात्र 15 थी। कोरोना विशेषज्ञों की मानें तो जिले में एक बार फिर सैंपलिंग की संख्या बढ़ा दी जाए तो कोरोना के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सकती है। गुरुवार को मात्र 365 लोगों ने अपनी कोरोना जांच करवाई थी। हैल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार गुरुवार को छह नए मरीज रिपोर्ट हुए हैं, जिसमें चार अकेले मोमासर गांव के हैं। वहीं एक मरीज नागौर तथा दूसरा मरीज पीबीएम कैंपस का है।  कोविड हॉस्पिटल हुआ खाली  कोरोना के गंभीर मरीजों की संख्या में कमी के चलते इन दिनों पीबीएम कैंपस स्थित कोविड हॉस्पिटल खाली हो गया है। कुछ दिन पूर्व भर्ती एक महिला को छुटटी देने के बाद फिलहाल यहां कोई मरीज भर्ती नहीं हुआ है। इस महीने कोरोना से लूणकरनसर तहसील की एक महिला की मौत भी हो चुकी है।