12 रेलगाडिय़ों फिर से शुरू हुृईं, जानिये आपको किस रूट पर मिलेगा फायदा
कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से थी बंद, रेल यात्रियों को होगा फायदा जयपुर. रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना महामारी के बाद बंद हुई अधिकतर रेल सेवाएं अब वापस शुरू होने लगी है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने 12 रेल गाडिय़ों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। आपको भी इसका फायदा होगा। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली-हिसार-दिल्ली, भिवानी-रोहतक-भिवानी, भिवानी-रोहतक, दिल्ली-भिवानी, रोहतक-भिवानी-रोहतक, रेवाड़ी-रोहतक-रेवाडी व हिसार-रेवाड़ी- हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का पुनः संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- *1. 04351/04352, दिल्ली-हिसार-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा* गाडी संख्या 04351, दिल्ली-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.08.22 से आगामी आदेशोें तक प्रतिदिन दिल्ली से 05.00 बजे रवाना होकर 13.50 बजे हिसार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04352, हिसार-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.08.22 से आगामी आदेशो तक प्रतिदिन हिसार से 04.35 बजे रवाना होकर 13.05 बजे दिल्ली पहुॅचेग...