इन्दिरा रसोई योजना-ग्रामीण का शुभारम्भ कल होगा, मुख्यमंत्री टोंक के झिलाय से करेंगे शुरूआत
- राजीविका की महिलाओं के हाथों से होगा रसोइयों का संचालन - पूरे राज्य में इन्दिरा रसोइयों की संख्या अब होगी 2000 - रविवार से प्रथम चरण में 400 रसोइयां होगी प्रारम्भ - 25 सितम्बर तक 600 रसोइयां भी हो जाएगी शुरू जयपुर. राजस्थान में ‘कोई भूखा ना सोए’ की संकल्पना को साकार करने के लिए राज्य सरकार ने एक कदम और बढ़ाया है। अब शहरों की तरह इन्दिरा रसोई योजना-ग्रामीण की शुरूआत की जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 सितम्बर, 2023 को दोपहर 12 बजे टोंक के निवाई स्थित झिलाय से योजना का शुभारम्भ करेंगे। साथ ही, विभिन्न जिलों में संचालित इन्दिरा रसोइयों के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। 7.30 करोड़ भोजन थालियां परोसने का लक्ष्य मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नगरीय निकायों में करीब 1000 इन्दिरा रसोइयां के सफल संचालन के बाद उपयोगिता को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में भी 1000 रसोइयां प्रारम्भ करने की बजट 2023-24 में घोषणा की थी। इस योजना में वर्षभर में 1000 रसोइयों से ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंदों को करीब 7 करोड़ 30 लाख भोजन थालियां परोसने का लक्ष्य रखा गया है। राजीविका से...