संदेश

अक्टूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बीकानेर: सात माह से नहीं मिला वेतन तो पढ़े-लिखों ने अपनाया यह रास्ता

चित्र
इंजीनियरिंग कॉलेज के व्याख्याताओं की आर्थिक स्थिति हुई खराब  बीकानेर. राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के कार्मिकों को पिछले सात माह से वेतन नहीं मिलने के चलते अब उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगी है। वेतन नहीं मिलने से नाराज व्याख्याताओं ने शुक्रवार को पांचवें दिन भी कॉलेज और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए। शुक्रवार को व्याख्याताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ में आहुतियां देकर सरकार को सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की।   भीख मांगकर जताएंगे विरोध  रेक्टा की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष डॉ. शौकत अली ने बताया कि आईआईटी से पीएचडी धारक शिक्षक एवं अशैक्षणिक कार्मिकों को पिछले सात माह से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय राज्य सरकार के अधीन संचालित हो रहा है। लेकिन सरकार शिक्षकों की वाजिब मांग को भी अनदेखा कर रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को शिक्षकों ने शहर के मुख्य मार्गों पर भीख मांगकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।  नहीं हो रही सुनवाई  डॉ. अली ने बताया कि इस संबंध में बीकानेर के जनप्रतिनिधियों और तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्र...