संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

चित्र
जयपुर. राजस्थान में अब मिलावटी मिर्च-मसाले बेचने वालों की खैर नहीं है। मसालों की शुद्धता की शुद्धता लेकर राज्य सरकार अब गंभीर होती दिखाई दे रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राज्य में मिलावट के खिलाफ अभियान शुरू किया है, जिसकी मॉनिटरिंग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर कर रहे हैं। आप को बता दें हाल ही अनसेफ पाए गए नामी कम्पनियों के मसालों को सीज करने, दूसरे बैचों के सैम्पल लेने सहित अन्य मसाला कारोबारियों पर भी व्यापक कार्रवाई की गई है।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव  शुभ्रा सिंह ने बताया कि पिछले दिनों बड़ी मसाला कम्पनियों के यहां कार्रवाई कर सैम्पल लिए गए थे। इनमें से कुछ सैम्पल अनसेफ पाए गए। इसे देखते हुए शनिवार को सभी जिलों में अनसेफ पाए गए मसालों को सीज करने, दूसरे बैचों के सैम्पल लेने सहित अन्य कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान रात करीब 8 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार 12 हजार किलो से अधिक मसाले सीज किए गए और 71 एन्फोर्समेंट सैंपल लिए गए।   https://www.khabarwalalive.com/2024/06/71-12.html खाद्य सुरक्...

राजस्थान: ऊर्जा मंत्री ने ली क्लास; फोन नहीं उठाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी, कामचोर ठेकेदार भी होंगे ब्लैक लिस्टेड

चित्र
संभाग स्तरीय बैठक में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के निर्देश भी ऊर्जा मंत्री ने दिए  जयपुर.  ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि बिजली की बढ़ती मांग के अनुरूप निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उत्पादन, प्रसारण एवं वितरण तंत्र को मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्युत तंत्र को सुढृढ करने के लिए अधिकारी भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए पुख्ता प्लान तैयार करें जिससे उपभोक्ताओं को सतत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने स्वीकृत ग्रिड सब स्टेशनों के कार्य में देरी को गंभीरता से लेते हुए समय पर कार्य नहीं करने वाले संवेदकों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए।  ऊर्जा मंत्री रविवार को भरतपुर में जयपुर विद्युत वितरण निगम के संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय में  संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, बयाना विधायक रितु बानावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ऊर्जा विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।           ऊर्जा मंत्री ने कहा कि म...

तीन महीने पहले सीएमएचओ की कुर्सी संभालने वाले डॉ. तंवर एपीओ, वजह जानकर अलर्ट मोड पर आए अधिकारी

चित्र
सरकार ने श्रीडूंगरगढ़ बीसीएमओ को भी किया एपीओ जयपुर/बीकानेर. तीन महीने पहले बीकानेर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) की कुर्सी पर बैठे डॉ. मोहित सिंह तंवर एवं श्रीडूंगरगढ़ के बीसीएमओ डॉ. जसवंत सिंह को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर एपीओ कर दिया है। दोनों अधिकारियों की परफॉरमेंस सही नहीं पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। असल में पिछले दिनों जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन का बीकानेर दौरा था। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. मोहित सिंह तंवर अनुपस्थित थे। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ में भी बीसीएमओ डॉ. जसवंत सिंह का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। दोनों अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद राजस्थान के अन्य जिलों में कार्यरत सीएमएचओ सहित विभिन्न पदों पर बैठे अधिकारी भी अलर्ट मोड में आ चुके हैं। आपको बता दें पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजन लाल राजस्थान में भ्रष्ट और कामचोर अधिकारी-कर्मचारियों जबरन रिटायर्ड करने की बात कर चुके हैं।  अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की पुष्टि   चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि जिला प्रभारी सचिव के दौरे के दौरान बीका...

इंडिया स्किल्स’ प्रतियोगिता में राजस्थान के प्रतिभागियों ने जीते 19 मेडल

चित्र
जयपुर. गत दिनों दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कौशल प्रतियोगिता ‘इंडिया स्किल्स 2023-24’ में विभिन्न श्रेणियों में राजस्थान के प्रतिभागियों ने 19 पदक जीते। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के सीएमडी पीसी किशन ने बताया कि ‘इंडिया स्किल्स’ के तहत राज्य स्तर पर आयोजित कौशल प्रतियोगिता के विजेता 29 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड, 5 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज और 9 ‘मेडल ऑफ एक्सीलेंस’ जीते। केमिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में पिलानी के श्रेयांश शर्मा एवं वूवन फैब्रिक डिजाइन डेवलपमेंट में जोधपुर की पारुल ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। इन विजेताओं को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने कौशल प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।  पीसी किशन ने बताया कि सीएनसी मिलिंग में जयपुर के विपुल महेश्वरी, हेयरड्रेसिंग में नागौर की कविता शर्मा, ज्वेलरी में जयपुर के मनीष खुदिया एवं लॉजिस्टिक्स एंड फ्रेट फॉरवर्डिंग में निष्ठा चौहान ने सिल्वर मेडल जीता। इसी प्रकार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी में चूरू जिले के लंकेश सैनी, वेब टेक्नोलॉजीज में कार्तिक प्रजापत एवं...