तीन महीने पहले सीएमएचओ की कुर्सी संभालने वाले डॉ. तंवर एपीओ, वजह जानकर अलर्ट मोड पर आए अधिकारी
सरकार ने श्रीडूंगरगढ़ बीसीएमओ को भी किया एपीओ
जयपुर/बीकानेर.
तीन महीने पहले बीकानेर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) की कुर्सी पर बैठे डॉ. मोहित सिंह तंवर एवं श्रीडूंगरगढ़ के बीसीएमओ डॉ. जसवंत सिंह को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर एपीओ कर दिया है। दोनों अधिकारियों की परफॉरमेंस सही नहीं पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। असल में पिछले दिनों जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन का बीकानेर दौरा था। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. मोहित सिंह तंवर अनुपस्थित थे। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ में भी बीसीएमओ डॉ. जसवंत सिंह का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। दोनों अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद राजस्थान के अन्य जिलों में कार्यरत सीएमएचओ सहित विभिन्न पदों पर बैठे अधिकारी भी अलर्ट मोड में आ चुके हैं। आपको बता दें पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजन लाल राजस्थान में भ्रष्ट और कामचोर अधिकारी-कर्मचारियों जबरन रिटायर्ड करने की बात कर चुके हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की पुष्टि
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि जिला प्रभारी सचिव के दौरे के दौरान बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहित सिंह तंवर अनुपस्थित थे। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ के बीसीएमओ डॉ. जसवंत सिंह द्वारा कर्तव्य में लापरवाही सामने आई थी। सिंह ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों अधिकारियों को एपीओ करते हुए उनका मुख्यालय, निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जयपुर किया है।
इन जिलों में भी गिरी अधिकारियों पर गाज
प्रभारी सचिवों की रिपोर्ट पर नदबई पीएमओ एपीओ व कोटपूतली पीएमओ को हटाया गया है। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि जिला प्रभारी सचिव, कोटपूतली एवं जिला प्रभावी सचिव, भरतपुर की भ्रमण रिपोर्ट के आधार पर कोटपूतली पीएमओ डॉ. सुमन यादव को हटाकर उनके स्थान पर डॉ. चैतन्य रावत को पीएमओ लगाया गया है। साथ ही, नदबई पीएमओ डॉ. मनीष चौधरी को एपीओ किया गया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें