मासूम बच्चों की पिटाई करने वाला मौलवी गिरफ्तार, देखें वीडियो
जैसलमेर पुलिस ने लिया संज्ञान, मदरसे से फरार मौलवी को पकड़ा गया जयपुर. जैसलमेर जिले के एक मदरसे में बच्चों को शिक्षा देने के नाम पर बेरहमी से पिटाई करने वाले मौलवी को जैसलमेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बच्चों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस मदरसे पहुंचती इससे पहले मौलवी वहां से गायब हो गया था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। जैसलमेर के जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया पर एक मदरसे में एक मौलवी द्वारा बच्चों को बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा था। मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, वृत्ताधिकारी वृत्त नाचना हुकमाराम बिश्नोई के निर्देशन में थानाधिकारी नाचना रमेश कुमार ढाका के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर वीडियो की सत्यता का पता करने पर वीडियो सही पाया गया। श्रीगंगानगर का है मौलवी जैसलमेर पुलिस के अनुसार आरोपी मौलवी अब्दुल अजीज पुत्र गुलाम रसूल (23 वर्ष) श्रीगंगानगर के उदयपुर का रहने वाला...