बीकानेर: तीन नगरपालिकाओं में आज डलेंगे वोट, मतगणना 31 को

एक लाख से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग 

सुबह आठ से पांच बजे तक का रहेगा समय 

बीकानेर.

जिले की तीन नगरपालिकाओं में गुरुवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। देशनोक, नोखा तथा श्रीडूंगरगढ़ में एक लाख, तीन हजार 671 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला प्रशासन ने मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए पांच रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए हैं, वहीं संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता के अनुसार तीनों नगर पालिकाओं में मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ से शाम पांच बजे तक सम्पन्न होगी। 





कहां कितने मतदाता 

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि गुरुवार को होने वाले मतदान में देशनोक नगरपालिका क्षेत्र में 29 मतदान केन्द्रों पर 14 हजार 748 मतदाता वोट डाल सकेंगे। इनमें 7 हजार 662 पुरुष मतदाता एवं 7 हजार 86 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 79 मतदान केन्द्रों पर 42 हजार 636 मतदाता वोट डाल सकेंगे। जिसमें 22 हजार 115 पुरुष मतदाता एवं 20 हजार 519 महिला मतदाता तथा 02 थर्ड जेण्डर मतदाता है। इसी प्रकार नोखा नगर पालिका क्षेत्र में 82 मतदान केन्द्रों पर कुल 46 हजार 287 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिसमें 23 हजार 732 पुरुष मतदाता एवं 22 हजार 555 महिला मतदाता हैं। 



39 केन्द्र संवेदनशील घोषित

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि तीनों नगरपालिका क्षेत्रों में 39 मतदान केन्द्र ऐसे हैं जिन्हें संवेदनशील घोषित किया गया है। इन केन्द्रों पर पांच-पांच पुलिस कर्मी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं मतदान केन्द्रों पर तीन एरिया मजिस्ट्रेट तथा 23 सेक्टर अधिकारी भी अलग-अलग जगहों पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ