संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान: शादी-समारोह में पहुंचे सौ से अधिक मेहमान, भवन सीज

चित्र
विवाह में सौ से अधिक लोग मिलने पर लगाया 25 हजार जुर्माना  बीकानेर. कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी करने पर बीकानेर की उपखण्ड अधिकारी ने एक वैवाहिक भवन को सीज कर दिया है। वहीं समारोह में सौ से अधिक लोगों की भीड़ एकत्रित करने पर संबंधित के खिलाफ 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर बुधवार को जोइंट इन्फोर्समेंट टीम ने जस्सूसर गेट स्थित सीताराम भवन का निरीक्षण किया था। भवन के भाग संख्या एक में आयोजित एक विवाह समारोह में सौ से अधिक एकत्रित थे। इस प्रकार अधिकतम 50 मेहमानों की गाइडलाइन की अवहेलना किए जाने पर आयोजकों के खिलाफ 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने गुरुवार को भवन के एक भाग को सीज करने की कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी उपखण्ड अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड गाइडलाइन की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी। मिष्ठान भंडार एवं रेस्टोरेंट आगामी आदेश तक सीज  कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पाए जाने पर बीकानेर के केइएम रोड स्थित ...

कोरोना: अब परिजनों को सताने लगी मरीजों के देखभाल की चिंता

चित्र
निर्देश- कोविड अस्पताल में अब 15 मिनट ही ठहर सकेंगे मरीज के परिजन   बीकानेर. जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश ने कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों की चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि अब कोविड अस्पताल में मरीज के साथ आने वाले परिजन 15 मिनट से ज्यादा अस्पताल में नहीं ठहर सकेंगे। उन्होंने इसके पीछे मरीजों का बेहतर इलाज करने का तर्क दिया। उधर कोविड मरीजों के परिजनों का कहना है कि देशभर में कोरोना मरीजों की अनदेखी से जुड़े वीडियो सामने आ रहे हैं। कुछ राज्यों में मरीजों के परिजनों ने अस्पताल में समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मरीज की जान चले जाने के आरोप भी लगाए हैं। ऐसे में बीकानेर जिला कलक्टर नमित मेहता का यह निर्देश सुन कोविड मरीजों के परिजनों की चिंता बढ़ाना लाजिमी प्रतीत होता है। होमगार्ड के जवान तैनात बीकानेर स्थित कोविड अस्पताल में मरीजों के साथ उनके परिजन ज्यादा समय तक नहीं ठहरें इस बात को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने अस्पताल में दस होमगार्ड जवान और पांच पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि मरीजों के उपचार के लिए ट्री...