राजस्थान: शादी-समारोह में पहुंचे सौ से अधिक मेहमान, भवन सीज
विवाह में सौ से अधिक लोग मिलने पर लगाया 25 हजार जुर्माना बीकानेर. कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी करने पर बीकानेर की उपखण्ड अधिकारी ने एक वैवाहिक भवन को सीज कर दिया है। वहीं समारोह में सौ से अधिक लोगों की भीड़ एकत्रित करने पर संबंधित के खिलाफ 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर बुधवार को जोइंट इन्फोर्समेंट टीम ने जस्सूसर गेट स्थित सीताराम भवन का निरीक्षण किया था। भवन के भाग संख्या एक में आयोजित एक विवाह समारोह में सौ से अधिक एकत्रित थे। इस प्रकार अधिकतम 50 मेहमानों की गाइडलाइन की अवहेलना किए जाने पर आयोजकों के खिलाफ 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने गुरुवार को भवन के एक भाग को सीज करने की कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी उपखण्ड अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड गाइडलाइन की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी। मिष्ठान भंडार एवं रेस्टोरेंट आगामी आदेश तक सीज कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पाए जाने पर बीकानेर के केइएम रोड स्थित ...