कोरोना: अब परिजनों को सताने लगी मरीजों के देखभाल की चिंता

निर्देश- कोविड अस्पताल में अब 15 मिनट ही ठहर सकेंगे मरीज के परिजन 

 बीकानेर.

जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश ने कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों की चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि अब कोविड अस्पताल में मरीज के साथ आने वाले परिजन 15 मिनट से ज्यादा अस्पताल में नहीं ठहर सकेंगे। उन्होंने इसके पीछे मरीजों का बेहतर इलाज करने का तर्क दिया। उधर कोविड मरीजों के परिजनों का कहना है कि देशभर में कोरोना मरीजों की अनदेखी से जुड़े वीडियो सामने आ रहे हैं। कुछ राज्यों में मरीजों के परिजनों ने अस्पताल में समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मरीज की जान चले जाने के आरोप भी लगाए हैं। ऐसे में बीकानेर जिला कलक्टर नमित मेहता का यह निर्देश सुन कोविड मरीजों के परिजनों की चिंता बढ़ाना लाजिमी प्रतीत होता है।
होमगार्ड के जवान तैनात

बीकानेर स्थित कोविड अस्पताल में मरीजों के साथ उनके परिजन ज्यादा समय तक नहीं ठहरें इस बात को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने अस्पताल में दस होमगार्ड जवान और पांच पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि मरीजों के उपचार के लिए ट्रीटमेंट प्रोटोकोल तैयार करने के लिए वरिष्ठ चिकित्सकों की ट्रीटमेंट प्रोटोकोल समिति गठित करने के भी निर्देश दिए। 

साथ ही कोविड अस्पताल की दोनों मंजिलों के प्रबंधन में सुधार करने के लिए ऑन ड्यूटी चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ को पाबंद किया जाएगा। बैठक में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. मुकेश चंद्र आर्य, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन बलदेव राम धोजक, ऑक्सीजन आपूर्ति के जिला नोडल अधिकारी अजीत सिंह राजावत, मेडिसिन के डॉ. बीके गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ