राजस्थान: शादी-समारोह में पहुंचे सौ से अधिक मेहमान, भवन सीज
विवाह में सौ से अधिक लोग मिलने पर लगाया 25 हजार जुर्माना
बीकानेर.
कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी करने पर बीकानेर की उपखण्ड अधिकारी ने एक वैवाहिक भवन को सीज कर दिया है। वहीं समारोह में सौ से अधिक लोगों की भीड़ एकत्रित करने पर संबंधित के खिलाफ 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर बुधवार को जोइंट इन्फोर्समेंट टीम ने जस्सूसर गेट स्थित सीताराम भवन का निरीक्षण किया था। भवन के भाग संख्या एक में आयोजित एक विवाह समारोह में सौ से अधिक एकत्रित थे। इस प्रकार अधिकतम 50 मेहमानों की गाइडलाइन की अवहेलना किए जाने पर आयोजकों के खिलाफ 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने गुरुवार को भवन के एक भाग को सीज करने की कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी उपखण्ड अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड गाइडलाइन की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी।
मिष्ठान भंडार एवं रेस्टोरेंट आगामी आदेश तक सीज
कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पाए जाने पर बीकानेर के केइएम रोड स्थित श्रीखण्डेलवाल मिष्ठान भण्डार एवं नेचर रेस्टोरेंट को आगामी आदेशों तक सीज कर दिया गया है। सदर थाना क्षेत्र की एरिया मजिस्ट्रेट तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी के अनुसार इन्फोर्समेंट टीम ने गुरुवार को इन दोनों स्थानों का निरीक्षण किया था, जिसमें कोविड गाइडलाइन की अनेदखी पाई गई। उन्होंने बताया कि खण्डेलवाल मिष्ठान भण्डार की जांच करने पर मिष्ठान भण्डार में होम डिलीवरी के अलावा अन्य लोग भी खड़े थे। अनाधिकृत रूप से खड़े ग्राहकों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था। इसी प्रकार सादुलगंज स्थित नेचर रेस्टोरेंट में भी गाइडलाइन की अनदेखी पाई गई। ऐसे में इसे भी सीज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान वृत्ताधिकारी सदर पवन भदौरिया भी मौके पर मौजूद थे।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें