corona upadate: उत्तराखंड़ सरकार ने कांवड़ यात्रा पर लगाई रोक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा उत्तराखंड़./उत्तरप्रदेश. उत्तराखंड़ सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। कोरोना के कारण यह दूसरा वर्ष है, जब कोरोना महामारी के कारण कांवड़ यात्रा पर रोक लगी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि वे नहीं चाहते की हरिद्वार कोरोना महामारी की फिर से चपेट में आए। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोगों का जीवन हमारे लिए प्राथमिकता है। ऐसे में यात्रा को स्थगित करना ही उचित था। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी हरिद्वार कुंभ में उमड़ी भीड़ के कारण हजारों श्रद्धालू कोरोना महामारी की चपेट में आ गए थे। सैंकड़ों लोगों की जान भी चली गई थी। कांवड़ यात्रा को लेकर लाखों श्रद्धालुओं में उत्साह था, लेकिन अब सरकार की घोषणा के बाद उन्हें निराशा हाथ लगी है। उत्तरप्रदेश में हो सकेगी यात्रा उधर उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा हो सकेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री ने अनुमति के साथ ही उच्चाधिकारियों को यह निर्देशित भी किया कि वे कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन की सख्ती से यात्...