रेलगाड़ी में सफर करने वाले हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिये, जुर्माने से बच जाएंगे
उत्तर पश्चिम रेलवे की बड़ी कार्रवाई, 255 प्रकरण पकड़े
बीकानेर.
अगर आप रेलगाड़ी में सफर करने की सोच रहे हैं तो नहीं लगाने और टिकट नहीं खरीदने की गलती मत कर बैठना। रेलवे में इन दिनों बेटिकट यात्रियों और मास्क नहीं लगाने वाले रेल यात्रियों के खिलाफ सघन अभियान चल रहा है। ऐसा नहीं हो कि थोड़े से लालच के चक्कर में आपको भारी-भरकम जुर्माना चुकाना पड़ जाए। रेलगाड़ी में बगैर मास्क और टिकट के यात्रा करना बीकानेर मंडल के 255 रेल यात्रियों के लिए महंगा साबित हुआ है। रेलवे के धरपकड़ अभियान के तहत एक दिन में करीब एक लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी का ग्राफ कम होने के साथ ही रेलगाडिय़ों के पुन: संचालित होने की कार्रवाई तेजी के साथ चल रही है। इस बीच रेलवे के अधिकारी भी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं।
इन स्टेशनों पर हुई कार्रवाई
वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि मंडल वाणिज्यि प्रबंधक सीमा बिश्नोई ने हनुमानगढ़ को बेस रखते हुए मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक जगदेव रंधावा व मंडल के अन्य टिकट निरीक्षकों के ग्यारह स्टाफ के साथ हनुमानगढ़ स्टेशन व ट्रेनों में बीकानेर-हनुमानगढ खंड, हनुमानगढ-श्रीगंगानागर खंड, बीकानेर-सूरतगढ़ खंड तथा बीकानेर-चूरू खंड पर सघन टिकट अभियान चलाया। यहां बिना टिकट यात्रा के कुल 238 मामले पकड़े, जिससे अतिरिक्त किराया व जुर्माना की कुल राशि 97,645 रुपए वसूले गए। इसमें बिना मास्क वाले 17 यात्रियों से 1900 सौ रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें