पचास साल का अधेड़, 18 साल की लड़की से करने वाला था शादी, अब खाएगा जेल की हवा

जयपुर के थाना सामोद का मामला, अपहृत लड़की परिजनों के सुपुर्द 
 जयपुर. 
 पचास साल के अधेड़ को 18 साल की लड़की को शादी के लिए विवश करने और भगा ले जाना महंगा पड़ा। जयपुर के सामोद थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के 48 घंटे में ही आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं अपहृत लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। 

गिरफ्तार व्यक्ति सांवरमल योगी की उम्र पचास साल है तथा वह भोपावास थाना सामोद, जयपुर का रहने वाला है। इसे पूरे प्रकरण का खुलासा करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर (ग्रामीण) शंकर दत्त शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव एवं गोविन्दगढ़ के वृत्ताधिकारी संदीप सारस्वत, सामोद के थानाधिकारी उमराव सिंह सहित अन्य अधिकारियों की टीम बनाई गई। टीम ने प्रकरण दर्ज होने के 48 घंटे में ही आरोपी सांवरमल योगी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 18 वर्षीय लड़की को शादी के लिए विवश करने और उसे भगा ले जाने का आरोप लड़की के परिजनों ने लगाया था। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ २ जुलाई को सामोद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
टीम को मिलेगा पुरस्कार 

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर (ग्रामीण) शंकर दत्त शर्मा ने मामले का खुलासा करने और आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि टीम में शामिल अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों को नकद एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ