कोरोना: बीकानेर में 32 नए पॉजिटिव मिले, 12 आईसीयू में भर्ती
सोमवार को 440 मरीजों की हुई थी कोविड जांच बीकानेर. बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को जिले में 32 नए कोविड पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। इसमें 12 मरीजों की तबीयत खराब होने पर उन्हें पीबीएम हॉस्पिटल की आईसीयू में भर्ती किया गया। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन वे ठीक भी हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 18 दिनों में 278 मरीजों में कोविड की पुष्टि हुई है, लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या 165 ही है। शेष मरीज ठीक हो चुके हैं। पॉजिटिविटी दर बढ़ रही जिले में कोविड पॉजिटिव मरीजों की पॉजिटिविटी दर लगातार बढ़ रही है। दैनिक पॉजिटिविटी पर नजर डालें तो यह सात फीसदी से ज्यादा है। हालांकि हैल्थ डिपार्टमेट आमजन को कोविड प्रोटोकोल का फॉलो करने के लिए भी दबाव बना रहा है। पीबीएम हॉस्पिटल सहित अन्य अस्पतालों में मास्क की अनिवार्यता कर दी गई है। वहीं रेलवे स्टेशन सरीखे सार्वजनिक स्थानों पर कोविड की रेंडम टेस्टिंग भी की जा रही है।