चोरों ने दो घरों से चुराई ज्वैलरी, फिर उठाया गोल्ड लोन
राजस्थान के बीकानेर जिले की घटना
बीकानेर.
राजस्थान के बीकानेर जिले में चोरों की हैरान करने वाली करतूत सामने आई है। उन्होंने दो घरों में घुसकर ज्वैलरी चुराई और उसे बैंक में गिरवी रखकर गोल्ड लोन उठा लिया। एक चोर के पकड़े जाने पर मामला उजागर हुआ तो पुलिस वाले भी हैरान रह गए। मामला बीकानेर के कोटगेट थाने का है, जहां हाल ही में पकड़े गए चोर प्रदीप पुरी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके एक साथ पवन के साथ उसने छोटा राणीसर निवासी राधेश्याम गहलोत और उसके भतीजे के घर से सोने-चांदी के जेवरात चुराए थे। इसके बाद उन्होंने उस ज्वैलरी को एक बैंक में गिरवी रखकर वहां से गोल्ड लोन उठा लिया।
आधार कार्ड को देखकर दे दिया लोन
इस चोरी के घटनाक्रम से ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि बैंक कर्मियों ने चोरी की ज्वैलरी को गिरवी रखने के दौरान दोनों चोरों से ज्वैलरी संबंधी कोई पूछताछ तक नहीं की। बैंक अधिकारियों ने महज आधार कार्ड देखकर चोरों को 48 हजार रुपए का गोल्ड लोन दे दिया था। पुलिस अब बैंक अधिकारियों को नोटिस देकर चोरी की ज्वैलरी बरामद करेगी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें