मां को चाकू मारने वाला बेटा गिरफ्तार, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
राजस्थान के बीकानेर का मामला
जयपुर.
मां और उसके पार्टनर को चाकू मारने वाले युवक को बीकानेर जिले की नयाशहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हंसराज अपनी मां के लिव इन रिलेशन में रहने से नाराज था। उसने अपनी मां लक्ष्मी और उसके पार्टनर प्रभुदयाल पर 20 मार्च को घर में घुसकर जानलेवा हमला किया था। इस हमले में प्रभुदयाल के दोस्त जगदीश और राहुल भी घायल हो गए थे। थाने के एएसआई रामभरोसी मीणा ने बताया कि हंसराज ने अपनी मां लक्ष्मी पर चाकू से तथा उसके पार्टनर प्रभुदयाल पर फायरिंग कर दोनों को घायल किया था। जिसके बाद घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया।
एक साल से लिव इन रिलेशन
लक्ष्मी ने थाने में अपने बेटे हंसराज और उसके दोस्तों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक साल से प्रभुदयाल के साथ लिव इन रिलेशन में रहती है। इससे नाराज उसके पति और बेटे ने मेरे और मेरे पार्टनर को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार बेटे को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी होनी अभी शेष है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें