एनएलसी इंडिया ने 22 गांवों को दिए ई-टिपर, स्वच्छता मिशन को मिला नया बल

बीकानेर, 12 जून।

एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) योजना 2025-26 के तहत जिले के 22 गांवों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को समर्थन देते हुए 22 -टिपर प्रदान किए हैं। इन -टिपरों की कुल लागत करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपये है। गुरुवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिला परिषद परिसर से इन -टिपरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर सरपंचों और ग्राम सेवकों को इन वाहनों की चाबियाँ सौंपी गईं। जिला कलेक्टर ने कहा कि यह पहल गांवों में कचरा संग्रहण की व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी और साफ-सफाई बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने एनएलसी इंडिया लिमिटेड का आभार प्रकट करते हुए उम्मीद जताई कि इन वाहनों का सही ढंग से संचालन कर गांवों को स्वच्छ रखा जाएगा।

ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाते हुए जिला कलेक्टर 


जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि ये -टिपर डाण्डूसर, बम्बलू, गुसांईसर, लाखूसर, कतरियासर, रिडमलसर पुरोहितान, नौरंगदेसर, गाढ़वाला, किलचू देवड़ान, हेमेरा, कल्याणसर अगुणा, कानासर, जामसर, कावनी, नालबड़ी, उदासर, रूणिया बड़ाबास, केसरदेसर जाटान, कालासर, मालासर, रामसर और बेलासर गांवों को सौंपे गए हैं।

एनएलसी परियोजना प्रमुख एस. विजय कुमार ने बताया कि इससे पहले मार्च 2024 में कंपनी द्वारा 20 -टिपर पहले ही सीएसआर के अंतर्गत दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि एनएलसी भविष्य में भी सामाजिक हितों से जुड़े कार्यों में सक्रिय योगदान देती रहेगी।

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्वाति शर्मा, बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान राजकुमार कस्वा समेत अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ