सलाखों के पीछे पहुंचा मास्टर, की थी घिनौनी हरकत
भीलवाड़ा शहर का मामला, पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ मामला भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा में एक सरकारी शिक्षक पर छात्रा के साथ बलात्कार करने, बंधक बनाने सहित विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। बारह वर्षीय छात्रा के परिजनों ने पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार भीलवाड़ा में रहने वाला शिक्षक रामस्वरूप गुर्जर २० जनवरी को अभियान के तहत उसकी मतदाता सूची में ड्यूटी लगी थी। वहां उसने एक छात्रा को अपने घर से पानी लाने का कहा। जब छात्रा पानी लेकर पहुंची तो उसने उसके साथ टॉयलट में बलात्कार किया। आरोप है कि छात्रा को आरोपी शिक्षक ने बंधक बनाकर कुछ अन्य आरोपियों के साथ सामूहिक बलात्कार भी किया। झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले छात्रा के पिता ने भीलवाड़ा पुलिस थाने में आरोपी व उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। क्व