हाइवे पर टैंकर पलटा, सुरक्षा पर सवाल

डूडी पेट्रोल पम्प के पास पहले डिवाइडर के ऊपर चढ़ा, फिर पलटा

बीकानेर.
एलपीजी गैस से भरा टैंकर गजनेर रोड हाइवे पर देर रात पलटा खाकर सड़क पर गिर गया। यह तो गनीमत रही कि देर रात करीब दो बजे गिरे इस टैंकर के नीचे कोई नहीं दबा, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। टैंकर के गिरने की सूचना आमजन तक सुबह पहुंची। इसके बाद गैस रिसाव होने की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने तुरंत इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों को दूसरे रास्ते से निकालना शुरू कर दिया। नयाशहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह जांगिड़ ने बताया कि टैंकर कैसे गिरा इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि टैंकर से किसी प्रकार की गैस रिसाव नहीं हो रही है। फिलहाल इस मार्ग से निकलने वाले वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से अन्य रास्तों से निकाले जा रहे हैं।
सुरक्षा पर उठे सवाल 
टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रात्री गश्त और अन्य सुरक्षा पहलुओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि टैंकर चालक बन्ने सिंह नशे में गाड़ी को चला रहा था। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा था तो जिस स्थान पर टैंकर पलटा उससे पहले कई पुलिस वालों की नजर इस लहराते टैंकर पर क्यूं नहीं पड़ी। खैर टैंकर चालक बन्नेसिंह को मामूली चोटें लगने के बाद उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। जिला प्रशासन की सतर्कता के चलते टैंकर को बीच सड़क से क्रेन की मदद से उठा लिया गया है। सुरक्ष दृष्टि को ध्यान में रखते हुए गैस से जुड़े विशेषज्ञ अधिकारियों की उपस्थिति में टैंकर को हटाया गया था।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ