स्वाइन फ्लू का दंश, रोगियों की संख्या सौ पार
बीकानेर.
बीकानेर की पीबीएम अस्पताल में स्वाइन फ्लू रोगियों के आने का सिलसिला जारी है। अस्पताल के स्वाइन फ्लू लैब में हुई 33 रोगियों की जांच में 11 रोगियों में स्वाइन फ्लू के लक्षण देखे गए हैं। पिछले एक सप्ताह में यहां रोगियों की संख्या सौ पार कर चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बीएल मीणा ने बताया कि स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए जनजागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
स्वच्छता की अनदेखी
जिले में स्वाइन फ्लू रोगियों की बढ़ती संख्या के बावजूद जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग और नगर निगम प्रशासन स्वच्छता पर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहा है। शहर के मुख्य चौराहों और सड़कों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। यहां तक कि सफाई व्यवस्था को अनदेखा करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि स्वाइन फ्लू रोग से बचने के लिए लोगों को स्वयं ध्यान रखना होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें