ऐसा क्या हुवा कि पहले पत्नी को मारा फिर खुद भी मर गया

बीकानेर.
दिमाग में आए दो मिनट के गुस्से को अगर शांत नहीं किया जाता तो न केवल वह अपने परिजनों को नुकसान पहुंचा सकता है, बल्कि खुद का भी नुकसान कर बैठता है। कुछ ऐसा ही बीकानेर जिले के लूणकरनसर तहसील का एक व्यक्ति कर बैठा। उसने न केवल पहले अपनी पत्नी को तलवार से वार का मौत के घाट उतारा, फिर खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। घटना इतनी भयावह थी, कि पुलिस वालों के पांवों तले जमीन खिसक गई। जांच में सामने आया कि पति-पत्नी में संपत्ति का विवाद लम्बे समय से चल रहा था। सीआई अशोक बिश्नोई की मानें तो नागौर जिले के जैतपुरा निवासी भवानी दान चारण का अपनी पत् नी चन्द्रकला उर्फ चंदा से मन-मुटाव चल रहा था। बताया जाता है कि जब आरोपी पति को जब पता चला कि उसकी पत् नी चंदा अपनी बहन के घर काकड़वाला आई है तो वह भी वहां पहुंच गया। रात करीब १२ बजे पहुंचे भवानी दान ने जहां अपनी पत् नी सो रही थी, उसे खटखटाया। जब उसकी पत्नी  ने दरवाजा खोला तो भवानी दान चारण ने थोड़ी बहुत कहासुनी के तुरंत बाद तलवार से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। इसके बाद जब उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया तो मौके से एक किलोमीटर दूर सूनसान रोही में एक पेड़ पर फंदा लगाकर फांसी पर झूल गया। पुलिस ने पति-पत्नी  के  शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
भांजे ने दर्ज करवाया मुकदमा
पुलिस के अनुसार मृतका के भांजे जयसिंह दान की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने हत्या में काम ली गई तलवार भी बरामद कर ली है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ