जब कलक्टर ने व्यर्थ बहते पानी का बनाया वीडियो


जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा बताओ कब लगी थी टोंटी 
बीकानेर.
बीकानेर के जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने जब एक सार्वजनिक प्याऊ पर व्यर्थ बहते पानी को देखा तो उनसे रहा नहीं गया। उन्होंने अपने मोबाइल से बहते पानी का वीडियो बनाया और जलदाय विभाग के अधिकारी को इसे दिखाते हुए खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर बनी प्याऊ में पीने का पानी व्यथ बह रहा है। उन्होंने अधिकारी से पूछा कि बताओ यहां आखिरी बार टोंटी कब लगी थी। ज्ञात हो कि जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने जब से कार्यभार ग्रहण किया है, तब से शहर की मूलभूत सुविधाओं और यहां की जरूरतों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। उनके औचक निरीक्षण के चलते अब सरकारी दफ्तरों में कार्मिकों और अधिकारियों की अनुप
स्थिति भी कम दिखाई देने लगी है। 
शहर में लगेगी हाई मास्क लाइट
बीकानेर शहर में पुष्करणा सावे को देखते हुए जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि शहर की व्यवस्थाओं में सुधार की जरूरत है। यहां प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। अपने निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने देखा कि जसोलाई क्षेत्र में राजकीय भूमि पर कब्जा कर तबेला बना रखा था। इस पर उन्होंने कब्जाधारी से इसे सात दिन में हटाने का कहा, अन्यथा संचालक के खिलाफ  कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ