मूक-बधिर के साथ ऐसा क्या हुआ कि पुलिस भी रोने लगी

दस वर्षीय मूक-बधिर बालिका के साथ हुआ बलात्कार 
बीकानेर
बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र में दस वर्षीय एक मूक-बधिर बालिका ने जब पुलिस को आपबीती सुनाई तो वहां मौजूद महिला पुलिस कर्मियों की आंखों में आंसू आ गए। बालिका के साथ बलात्कार हुआ था।  दरिंदों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब मूक-बधिर बालिका स्कूल से अपने घर लौट रही थी। जांच अधिकारी डीवाईएसपी चन्द्र प्रकाश पारीक ने बताया कि बालिका के पिता ने उसकी बेटी के साथ हुए बलात्कार की रिपोर्ट पांचू थाने में लिखवाई है। उन्होंने जिन्होंने बालिका के साथ गलत काम किया है, वह भी नाबालिग है। पारीक के अनुसार दोनों आरोपियों को दस्तयाब कर लिया गया है।

छुट्टी होने के बाद भी घर नहीं लौटी 
पीडि़त मूक-बधिर बालिका के पिता ने बताया कि जब उसकी बेटी स्कूल की छुटटी होने के काफी देर बाद भी घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने बालिका की खोजबीन शुरू कर दी थी। आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ की तो उन्होंने उसकी बेटी को नहीं देखने की बात कही। इसके बाद घर वालों की चिंता और बढ़ गई। इसके बाद उसकी बेटी को एक झोंपड़े में बदहवास स्थिति में मिल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ