राजस्थान: नाबालिग से कार में बलात्कार, तीन जनों पर मामला दर्ज

बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र की घटना 
बीकानेर
राजस्थान में बलात्कार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीकानेर जिले को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा है। नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग युवती के साथ कार में बलात्कार करने का मामला सामने आया है। आरोपियों पर नाबालिग लड़की का वीडियो बनाने के आरोप भी लगे हैं। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग लड़की गाय-भैंस चराने के लिए रोही में गई थी। जहां से देर शाम तक वापिस नहीं लौटी। आस-पड़ौस में बेटी को लेकर पूछताछ शुरू कि तो कोई सूचना नहीं मिली। इसके बाद रात एक बजे उसकी बेटी घर लौटी। बेटी ने बताया कि तीन युवकों ने उसे जबरन कार में डाला और वे उसे सूनसान जगह पर ले गए। जहां जम्भेश्वर नगर निवासी सुभाष नैण, गौरी शंकर और विजय ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। आरोपियों ने उसकी वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी भी दी।

आरोपियों की तलाश जारी 
नयाशहर थानाधिकारी ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता की रिपोर्ट पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर उनकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता की मेडिकल जांच करवाई जाएगी। ज्ञात हो कि बीकानेर जिले में बलात्कार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ मामले तो वर्षों पूर्व के हैं, जिनके मामले अब दर्ज हो रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ