बीकानेर जेल की बैरक में मिले मोबाइल

तलाशी के दौरान दो मोबाइल लावारिश हालात में पड़े मिले 
बीकानेर 
बीकानेर स्थित केन्द्रीय जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को एक बार फिर पोल खुल गई। जेल की तलाशी में दो मोबाइल और बेटरी मिली है। इस संबंध में जेल प्रशासन ने अज्ञात बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बीकानेर केन्द्रीय जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धु ने बताया कि शनिवार को
कारापाल किरण सिंह, कार्यवाहक मुख्य प्रहरी सुरेश कुमार, रिलीफ  इंचार्ज
सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य सुरक्षा प्रहरियों व कर्मचारियों ने जेल के बैरकों की तलाशी ली थी। इस दौरान उन्हें दो मोबाइल और उनकी बेटरी मिली। अधिकारियों ने बताया कि वार्ड नम्बर ग्यारह की बैरक में मिले मोबाइल को लावारिश मानते हुए जब्त कर लिया। इसके बाद अज्ञात बंदियों के खिलाफ बीछवाल थाने में रिपोर्ट लिखवाई गई।

पहले भी मिल चुके हैं मोबाइल 
केन्द्रीय जेल में कड़ी सुरक्षा के बावजूद मोबाइल मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। ऐसा नहीं है कि मोबाइल मिलने की घटना पहली बार हुई है। बल्कि इससे पूर्व भी कई बार जांच के दौरान मोबाइल मिले चुके हैं। इसके बावजूद जेल प्रशासन ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

जेल में लगे हैं जैमर 
जेल में बंदी मोबाइल का उपयोग नहीं करें, इस बात को ध्यान में रखते हुए जेल में जैमर लगाए गए हैं। लेकिन जैमर लगे होने के बावजूद जेल में आए दिन मोबाइल मिलने की सूचनाएं मिलती रहती है। पिछले दिनों जेल से मोबाइल कर एक बंदी पर धमकाने के आरोप भी लगे थे। इसके बाद पीडि़त व्यक्ति ने इसकी शिकायत बीकानेर के जिला पुलिस अधीक्षक से की थी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ