पुलिस ने चोर को रातभर खिलाए केले, पढ़ें पूरी खबर


सोने की चेन तोड़कर मुंह में निगल गया था आरोपी 
बीकानेर
पुलिस को चोरी का माल बरामद करने के लिए एक चोर की रातभर खातिरदारी करनी पड़ी। असल में बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र में एक महिला के गले में पहनी सोने की चेन तोड़ फरार हो गया था। पुलिस ने जब घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो उन्होंने चेन तोडऩे वाले आरोपी की पहचान कर ली। इसके बाद पुलिस की गाड़ी जब आरोपी के घर पहुंची तो उसने पुलिस को देखकर सोने की चेन को मुंह में डालकर पेट में निगल लिया। यह देख पुलिस भी एकबारगी हैरानी में पड़ गई। इसके बाद पुलिस ने चौपड़ा बाड़ी निवासी राकेश सोनी को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर लेकर गई, जहां उसका एक्सरे करवाया गया। चिकित्सकों ने आरोपी के पेट में सोने की चेन होने की पुष्टी की। गंगाशहर थानाधिकारी ने बताया कि चिकित्सकों की ओर से सोने की चेन आरोपी के पेट में होने की पुष्टी किए जाने के बाद उसे रातभर केले खिलाए गए, ताकि सुबह सोने की चेन बरामद हो सके।
आरोपी के पेट से निकली चेन 

गंगाशहर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी राकेश सोनी को रातभर केले खिलाने के बाद सुबह आरोपी की शौच में सोने की चेन निकल गई। पुलिस के अनुसार आरोपी व उसके साथी आरोपी विक्रम भार्गव ने गंगाशहर के मुख्य बाजार में जयश्री डागा नाम की महिला के गले में पहनी सोने की चेन तोड़कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ