बीकानेर: अनाज मण्डी में फायरिंग , पढ़ें पूरी खबर

आपसी रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम 
बीकानेर
श्रीगंगानगर रोड स्थित मुख्य अनाज मण्डी में शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पांच आरोपियों ने एक युवक पर फायरिंग  करनी शुरू कर दी। युवक भागकर आरोपियों से अपनी जान बचाई। बताया जाता है कि आरोपी उस युवक से पुरानी रंजिश रखते थे। अनाज मण्डी में हुए घटनाक्रम के बाद मण्डी व्यापारियों ने रोष जताते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है। बीछवाल थाने में इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार भुट्टों के बास में रहने वाले हैदर अली ने रिपोर्ट दी कि शनिवार को जब वह अनाज मण्डी में अपने दोस्तों के साथ बैठा चाय पी रहा था तब दो मोटरसाइकिलों पर सवार अल्ताफ, रशीद, सोनू अली, अन्नू तथा इरफान आए और उसको जान से मारने की नीयत से फायरिंग करनी शुरू कर दी। जब आरोपियों ने उसे मारने के लिए फायङ्क्षरग करनी शुरू की तब उसने अपनी जान पड़ौस की दुकान में घुसकर बचाई।

पुलिस ने जुटाए सबूत 
बीछवाल थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने मण्डी में लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना के सबूत जुटाए। पुलिस के अनुसार आरोपियों खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपी भुट्टों के चौराहे पर रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार वीडियो फुटेज में आरोपी हाथ में पिस्तौल और लोहे के सरिए लिए दिखाई दे रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ