सीआईडी सीबी के अधिकारियों ने देखी नहर, पढ़ें क्या था मामला

नहर में मिला था युवती का शव, बीकानेर के महाजन क्षेत्र का मामला  
बीकानेर 
बीकानेर की युवती का शव लूणकरनसर-महाजन की नहर में मिलने के मामले का बीकानेर पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। हालांकि इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है। लेकिन शव मिलने से पूर्व के घटनाक्रम के बारे में पुलिस फिलहाल कुछ भी नहीं बता रही है। ऐसा माना जा रहा है कि एक-दो दिन में पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है। मामले की तह में जाने के लिए सीआईडी सीबी के उच्चाधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लेकर कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जुटाए हैं। उच्चाधिकारियों के अनुसार इस मामले में अभी तक छात्रा के मोबाइल का सुराग नहीं लगा है। मोबाइल की खोजबीन के लिए नहर के आस-पास एक टीम को लगाया गया है।




उल्लेखनीय है कि 18 अगस्त को बीकानेर निवासी छात्रा की गुमशुदगी रिपोर्ट यहां के सदर थाने में दर्ज हुई थी। इसके एक दिन बाद युवती का शव लूणकरनसर-महाजन नहर में मिला था। युवती के पिता ने अपनी बेटी का अपहरण, बलात्कार व हत्या के आरोप में नामजद आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी।

चार आरोपियों की हुई गिरफ्तारी  
छात्रा के शव मिलने की घटना के बाद सदर थाना पुलिस ने सुमेर सिंह, बृजपाल, मोहित बिश्नोई एवं सूर्या जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। सूर्या जोशी से पूर्व तीन आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ