दोस्त की मदद करना पड़ा भारी, साठ हजार रुपए लेकर फरार

बीकानेर
एक युवक को अपने दोस्त की मदद करना भारी पड़ गया। आरोपी दोस्त साठ हजार रुपए लेकर फरार हो गया। मदद करने वाले युवक को जब अपने दोस्त की करतूत पता चली तो उसने अपने दोस्त से चोरी किए रुपए वापिस लौटाने का कहा, लेकिन उसने रुपए लौटाने की बजाय टांगे तोड़ देने की धमकी दे दी। पीडि़त युवक ने अपने दोस्त के खिलाफ  बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस में शिकायत की है। पुलिस के अनुसार डीडवाना के दुदोली गांव निवासी हीरालाल पुत्र नोपाराम जाट यहां बीकानेर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पीडि़त हीरालाल की लूणकरनसर तहसील के मौलानिया निवासी भीमराज गोदारा से दोस्ती थी। नौ अगस्त को भीमराज गोदारा ने हीरालाल से दो-तीन दिन अपने कमरे में ठहराने की बात कही। पीडि़ता हीरालाल ने बताया कि उसके पिता के कहने पर वह दुलचासर के जेठाराम सुथार से 63 हजार 500 रुपए लेकर आया था। जिसकी भनक उसके आरोपी दोस्त भीमराज को लग गई। उसने रुपए चुराए और कमरे से बिना बताए फरार हो गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ