रेलगाड़ी में पहले की दोस्ती, फिर किया बलात्कार

बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र की है घटना 
बीकानेर
देशनोक पुलिस थाने में शनिवार को एक महिला ने रेलवे कर्मचारी पर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीडि़त महिला की रिपोर्ट पर देशनोक थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाने के थानाधिकारी ने बताया कि पीडि़त महिला ने आरोप लगाया कि वह गत वर्ष रेलगाड़ी में सफर कर रही थी। इस दौरान उसकी मुलाकात जोधपुर निवासी घनश्याम माली से हुई। घनश्याम ने धीरे-धीरे उससे नजदीकियां बनानी शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी ने अपनी धर्म बहन बनाने की बात कही। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी घनश्याम माली 31 दिसम्बर 2018 को उसके घर आया और रात को मौका पाकर उसने उसके साथ बलात्कार किया।



पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार 
पीडि़त महिला ने बीकानेर के जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपी के खिलाफ बलात्कार करने का आरोप लगाया था। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देशनोक थाना पुलिस ने महिला की रिपोर्ट लिखकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार आरोपी व्यक्ति की धरपकड़ के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया है। जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ