जब लेबर रूम में निकला सांप, पढ़ें फिर क्या हुआ

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की घटना 
बीकानेर
संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के लेबर रूम में सांप निकलने के बाद वहां हड़कम्प मच गया। गर्भवती महिलाएं भी अपनी सीट छोड़ सांप से दूर भागती दिखाई दी। पीबीएम में सांप निकलने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व में यहां कई बार ऑपरेशन थियरेटर, आपातकालीन वार्ड, आईसीयू आदि स्थानों पर सांप निकल चुके हैं। लेबर रूम में जब एक महिला नर्स को सांप दिखाई दिया तो वह सांप-सांप चिल्लाने लगी। इसके बाद वार्ड में मौजूद अन्य नर्सिंग स्टाफ ने सांप पकडऩे वाले इकबाल को बुलाया गया। इकबाल ने सांप पकडऩे के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन सांप एक बिल में जा छिपा। करीब दो घंटे की कोशिशों के बावजूद सांप पकड़ में नहीं आने के कारण आखिरकार सांप पकडऩे वाले व्यक्ति  इकबाल को बैरंग ही लौटना पड़ा।

इसलिए आते हैं सांप 
सांप पकडऩे वाले इकबाल की मानें तो पीबीएम अस्पताल प्रशासन अस्पताल में साफ-सफाई की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता। यहां आने वाले मरीज व उनके परिजन खाना खाने के बाद उसकी जूठन को नालियों में फैंक देते हैं। जूठन के कारण यहां चूहों की भरमार हो चुकी है। गर्मी और बरसात के बाद सांप अपने-अपने बिलों से भोजन की तलाश में बाहर निकलते हैं। इकबाल ने बताया कि पूर्व में यहां से पकड़े गए सैंकड़ों सांप को सूनसान इलाकों में छोड़ा जाता है। इससे पूर्व इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी जाती है।

सांप दिखे तो क्या करें 
किसी भी स्थान पर सांप दिखाई देने पर उसे छेडऩे की कोशिश कभी ना करें। ऐसा करने पर वह आपको काट सकता है। सांप पकडऩे की कोशिश भी नहीं करें। अच्छा होगा समय रहते आप सांप पकडऩे वाले एक्सपर्ट को मौके पर बुलाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ