ताला तोड़ घर में घुसे चोर, साफ कर गए नकदी और जेवरात
नयाशहर थाना क्षेत्र के बंगलानगर का मामला
बीकानेर.
बीकानेर में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार घट रही चोरी की घटनाओं के चलते क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के पूनमचंद सुथार के घर चोरों ने 21 सितम्बर को दिन-दहाड़े घुसकर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर लिए। पीडि़त पूनचंद सुथार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। पूनमचंद ने बताया कि उसकी पत्नी दो दिन से पीहर गई हुई थी। वह सुबह करीब दस बजे काम के लिए निकल गया था। दोपहर करीब दो से तीन बजे के बीच उसके घर के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला तोड़ नकदी व गहनों को चुरा लिया।
यह हुआ चोरी
पूनमचंद ने बताया कि चोरों ने उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात, उसकी पत्नी का मंगलसूत्र और करीब चालीस हजार रुपए नकद चुरा लिए हैं। चोरी की घटना प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने मौके पर जांच कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
क्षेत्र के लोगों ने जताया रोष
दिनों-दिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद क्षेत्रवासियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष जताया है। उन्होंंने बताया कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है। पलिस गश्त के अभाव में चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें