पंजाब की महिला के साथ राजस्थान में बलात्कार

चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज करवाया थाने में मामला 
बीकानेर
पंजाब के मोगा जिले में रहने वाली एक महिला के साथ राजस्थान के बीकानेर जिले में सामूहिक बलात्कार होने का मामला सामने आया है। पीडि़त महिला ने बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाने में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बहन के घर जाने के लिए ऑटो किराए पर लिया था। लेकिन ऑटो चालक ने गलत जगह छोड़ दिया। इसके बाद जब उसने पास खड़े एक व्यक्ति से अपनी बहन के रहने वाले स्थान के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह भी उसी रास्ते जा रहा है, जिस रास्ते आपकी बहन का घर है। पीडि़ता ने बताया कि उसने उस अनजान व्यक्ति पर भरोसा करते हुए उसकी गाड़ी में बैठ गई। लेकिन गाड़ी में पहले से तीन जने बैठे हुए थे। आरोपियों ने उसे अपनी बहन के घर छोडऩे के स्थान पर वे उसे सूनसान क्षेत्र में ले गए, जहां उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने गाड़ी के चालक प्रमोद कुमार, रामचन्द्र, राकेश तथा रामनिवास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

बनाई स्पेशल टीम 
जिला पुलिस के अनुसार बलात्कार के आरोपियों की धरपकड़ के लिए व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया है। शुक्रवार को यह मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगे। 


नहीं थम रही बलात्कार की घटनाएं 
राजस्थान में पिछले कुछ महिनों से बलात्कार की घटनाएं लगातार दर्ज हो रही है। हालांकि कुछ मामलों में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ भी लिया है। इसके बावजूद आरोपियों ने पुलिस का भय नहीं रहा है। वर्तमान में कांग्रेस के मंत्री और विधायकों ने भी बलात्कार के बढ़ते मामलों पर चुप्पी साध रखी है। जबकि विपक्ष में रहते हुए पार्टी के नेताओं ने विधानसभा में खूब हंगामा किया था। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ