कांग्रेस नेता की होने वाली थी हत्या, अब एसओजी करेगी जांच

कांग्रेस नेता की होने वाली थी हत्या, अब एसओजी करेगी जांच 
हरियाणा में पकड़े गए थे हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी 
जयपुर

कांग्रेस सरकार के पूर्व प्रतिपक्ष नेता एवं नोखा विधानसभा के पूर्व विधायक रामेश्वर लाल डूडी की हत्या की साजिश से जुड़े प्रकरण की जांच रविवार को एसओजी को सौंप दी है। राजस्थान पुलिस के महानिदेशक पुलिस भूपेन्द्र सिंह ने अतिरिक्त महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी को पूरे प्रकरण का खुलासा करने के लिए पत्र लिखा है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के लोकप्रिय नेता रामेश्वर लाल डूडी की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी श्याम सुन्दर तथा देवेन्द्र उर्फ देव को रामेश्वर डूडी की हत्या करने से पहले हरियाणा के सिरसा में वहां की पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। दो आरोपियों में से एक श्याम सुन्दर बीकानेर जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को जान से मारना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से हथियार और कारतूस भी बरामद किए थे।

पूरे राजस्थान में विरोध
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की हत्या रचने वाले आरोपियों का खुलासा होने के बाद पूरे राजस्थान में रामेश्वर डूडी की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सर्वदलीय समाज सड़कों पर उतर आया था। इसके बावजूद राजस्थान सरकार की ओर से डूडी की सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाने और इस प्रकरण की जांच एसओजी से नहीं करने के कारण राजस्थान की कांग्रेस सरकार को विरोध झेलना पड़ा था।
अब 23 को महापड़ाव
सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से 23 सितम्बर को राजस्थान के प्रत्येक जिले के जिला मुख्यालय पर महापड़ाव दिया डाला जाएगा। सर्व दलीय संघर्ष समिति के गिरधारी लाल महिया ने बताया कि 23 सितम्बर से पूर्व 16 सितम्बर को सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर धरना और प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया जाएगा।
नहीं बढ़ाई डूडी की सुरक्षा
राजस्थान सरकार के पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपियों की धरपकड़ के बावजूद राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने डूडी की सुरक्षा व्यवस्था को अभी तक नहीं बढ़ाया है। जबकि डूडी के प्रशंसक डूडी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग लम्बे समय से कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ