मोबाइल से कैसे विवाहिता का लगा सुराग, पढ़ें पूरी खबर

नोखा पुलिस थाना क्षेत्र की घटना बीकानेर. नोखा पुलिस ने एक विवाहिता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी के चंगुल से मुक्त करवा लिया है। पुलिस ने गुमशुदा महिला का सुराग मोबाइल की लोकेशन से लगाया। विवाहित महिला के पति ने नोखा पुलिस थाने में 17 सितम्बर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने बताया कि महिला के भाई की रिपोर्ट पर विवाहिता को भगा ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता के भाई ने बताया कि उसकी बहन 16 सितम्बर को घर से बिना बताए गायब हो गई थी। खोजबीन करने पर पता लगा कि उसकी बहन को 16 सितम्बर को मुकेश नामक व्यक्ति बहला-फु़सलाकर भगा ले गया था। आरोपी ने पीडि़ता के साथ गाड़ी में बलात्कार किया और उसे हरियाणा के पानीपत में छोड़ दिया।
मोबाइल लोकेशन से खुला राज महिला के पति की ओर से नोखा पुलिस थाने में 17 सितम्बर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने महिला के मोबाइल की लोकेशन पता करवाई। लोकेशन में महिला के हरियाणा के पानीपत में होने की जानकारी मिली। इसके बाद महिला के परिजन और उसका पति उसे लेने के लिए हरियाणा के पानीपत के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में लेकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ