कांग्रेस के इस नेता को क्यों मारना चाहते थे शूटर

आरोपियों से दो पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद 
बीकानेर
कांग्रेस सरकार के पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी की हत्या करने की साजिश रचने वाले दो आरोपियों को सिरसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिरसा की क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन एजेन्सी के हत्थे चढ़े इन दो बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वे कांग्रेस सरकार के पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी की हत्या करना चाहते थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपियों की राजस्थान और हरियाणा पुलिस लम्बे समय से तलाश कर रही थी। पकड़े गए आरोपियों के नाम बीकानेर जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र के सांवतसर निवासी श्याम सुन्दर पुत्र राजाराम एवं अटेला कलां जिला दादरी निवासी देवेन्द्र पुत्र जैनपाल हैं। सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार के अनुसार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच में सामने आया कि पूर्व में आरोपियों के खिलाफ हत्या और लूट के कई मामले दर्ज है।

डूडी ने कहा मेरी जान को खतरा
उधर कांग्रेस नेता व नोखा विधानसभा के पूर्व विधायक रामेश्वर डूडी ने कहा कि उनकी जान को खतरा है। वे इस प्रकरण के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से व्यक्तिगत मुलाकात कर स्पेशल जांच टीम गठित करने की बात करेंगे। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी नेता प्रतिपक्ष को जान से क्यों मारना चाहते थे।



आरोपियों का क्राइम रिकॉर्ड 
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी श्याम सुन्दर ने करीब दो माह पूर्व अपने साथी उमेश गांधी व गुरभेज के साथ मिलकर वासी बनवास निवासी संदीप सैनी उर्फ बचिया की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। इसी प्रकार आरोपियों ने करीब एक माह पूर्व सिरडान निवासी कौरसिंह को जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाई थी। आरोपी श्याम सुन्दर के खिलाफ बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में भी चोरी, जानलेवा हमला, बलात्कार तथा कई अन्य मामले दर्ज है। कोटगेट थाना पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुटी थी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ