आठ ट्रकों में भरा था कर चोरी का माल, ग्यारह लाख जुर्माना वसूला
राज्य कर विभाग की कार्रवाई, नहीं थे पूरे दस्तावेज
बीकानेर
राज्य कर विभाग ने रोड चैकिंग के दौरान आठ ट्रकों को जब्त किया है, जिनमें कर चोरी का माल भरा हुआ था। बीकानेर व झुुंझुनूं में हुई इस कार्रवाई के बाद सभी ट्रक मालिकों को नोटिस थमाकर करीब ग्यारह लाख रुपए जुर्माने की वसूली की गई है। विभाग के संयुक्त आयुक्त सीपी मीणा के अनुसार राजस्थान में बाहरी राज्यों से कर चोरी का माल आता है। हालांकि जीएसटी लागू होने के बाद कर चोरी के प्रकरण पिछले वर्षों की तुलना में कम हुए हैं, लेकिन पूरी तरह से इन पर अंकुश नहीं लग पाया है। मीणा के अनुसार झुंझुनूं में पान मसाले से भरे ट्रक को जांच के लिए रोका था, लेकिन ट्रक चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। ऐसे में राज्य कर अधिकारियों ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। इधर बीकानेर में मारबल, तिरपाल और अन्य सामान से भरे छह ट्रक को राज्य कर विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लिया है। सभी ट्रक चालकों के पास ट्रकों में भरे माल से संबंधित कोई दस्तावेज ही नहीं थे।
जारी रहेगी कार्रवाई
राज्य कर विभाग के अधिकारियों की मानें तो कर चोरी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जारी रखी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार इस संबंध में विभाग गोपनीय सूत्रों की मदद भी ले रहा है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें