राजस्थान: बजरी माफियाओं की गुंडागर्दी कैमरे में कैद

टोल नाकों से भगा रहे ट्रक, मूक-दर्शक बनी पुलिस

बीकानेर

राजस्थान के बीकानेर में बजरी माफियाओं की गुंडागर्दी चरम पर है। वे टोल नाकों से अपने वाहनों को गुंडागर्दी कर भगा ले जा रहे हैं। बजरी माफियाओं की गुंडागर्दी टोल नाकों पर लगे कैमरों में कैद हो चुकी है। टोल प्रबंधकों की ओर से इसकी पुलिस से की गई शिकायत का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। उल्टे टोल नाकों के प्रबंधकों पर ट्रक चालक पुलिस में मामले दर्ज करवा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीकानेर के सूरतगढ़ रोड स्थित टोल नाकों पर पिछले दिनों चार हजार से अधिक ओवरलोड ट्रकों को ट्रक चालक गुंडागर्दी कर भगा ले गए। टोल प्रबंधकों ने इसकी शिकायत संबंधित जामसर थाना पुलिस से की है, लेकिन उन्होंने अभी तक इस संबंध में ट्रक चालकों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

श्रीकोलायत में होगा है खनन

राजस्थान के बीकानेर जिले में श्रीकोलायत में बजरी सहित अन्य खनिज का खनन होता है। यहां सर्वाधिक बजरी का खनन होता है। बजरी मकान और भवन निर्माण के काम आती है। आरोप है कि खनन माफियाओं की मिलीभगत के चलते यह धंधा अब फल-फूल रहा है।

अधिकारियों ने मूंदी आंखें

बजरी माफियाओं के आगे जिला पुलिस, यातायात पुलिस और प्रादेशिक परिवहन विभाग सहित खनिज विभाग के अधिकारियों ने भी आंखें मूंद ली है। बजरी के ओवरलोड ट्रकों के रजिस्ट्रेशन नम्बरों सहित सौंपी गई सूची के बावजूद ट्रक चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। टोल प्रबंधक की शिकायतों को पुलिस अनदेखा करने में लगी है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ