गुस्साए ग्राहक ने वेटर को मारी गोली, देखें एक्सरे रिपोर्ट

बीकानेर के मुक्ता प्रसाद की घटना
बीकानेर
बीकानेर के मुक्ता प्रसाद की एक होटल में गुस्साए ग्राहक ने होटल के एक वेटर को देशी बंदूक से गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घायल वेटर को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भर्ती करवाया गया है। जहां चिकित्सक ऑपरेशन कर गोली को बाहर निकालेंगे। त्रिपुरा के घूमाखारा दक्षिण धालाई निवासी २२ वर्षीय वेटर समीर ने पुलिस को बताया कि वह मुक्ता प्रसाद स्थित होटल रजवाड़ा में काम करता है। उसके यहां मंगलवार शाम को करीब साढ़े चार बजे तीन युवक खाना खाने के लिए आए। लेकिन उस समय खाना तैयार नहीं था। ग्राहक को करीब दो घंटे बाद आने का कहा तो उनमें से एक ग्राहक ने उस पर पिस्तौल तान दी। वह भागता इससे पहले उन्होंने उसकी पीठ में पिस्तौल से वार कर दिया।
नयाशहर थाने में दर्ज हुआ मामला 
होटल के वेटर को गोली मारने का मामला यहां नयाशहर थाने में दर्ज हुआ है। घायल समीर की रिपोर्ट पर पुलिस ने विनोद जाट और दो अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों पकड़ लिया है, वहीं तीसरे की तलाश जारी है।

नहीं थम रहे अपराध 
राजस्थान में अपराध का ग्राफ नीचे आने की बजाय लगातार बढ़ रहा है। यहां दुष्कर्म और हत्या के मामले दिनों-दिन बढ़ रहे हैं। जबकि विपक्ष में रहते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा की तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया करते थे। प्रदेश में इन दिनों अवैध खनन, हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती और पुलिस थानों से आरोपियों को भगा ले जाने के मामले सामने आ चुके हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ