जेल में बंदियों की मौज, करते हैं फोन से बातें

बीकानेर की केन्द्रीय जेल से फिर बरामद किए मोबाइल और सिम 
बीकानेर
लाख कोशिशों के बावजूद बीकानेर की केन्द्रीय जेल में मोबाइल उपयोग पर पूर्णतया रोक नहीं लग पा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस के संयुक्त जांच अभियान में एक बार फिर यहां से एक मोबाइल और दो सिम बरामद हुई है। केन्द्रीय जेल में मोबाइल मिलने की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले कई बार जांच में यहां मोबाइल और मोबाइल सिम बरामद हो चुकी है। केन्द्रीय जेल में मोबाइल उपयोग पर पाबंदी है, इसके बावजूद यहां आए दिन मोबाइल मिलने की घटना से यह प्रतीत होता है कि यहां मुजरिम मोबाइल पर जेल से बाहर रहने वाले लोगों से बातें करते हैं। कुछ माह पूर्व एक व्यक्ति ने जेल से धमकी भरा फोन आने की शिकायत संबंधित पुलिस थाने में की थी।
जेल से चलाते हैं नेटवर्क 
केन्द्रीय जेल में आए दिन मोबाइल मिलने से यह साफ हो गया है कि यहां से आरोपियों का बड़ा नेटवर्क चलता है। यह नेटवर्क अपने साथियों से फोन पर संपर्क में रहता है। जांच टीम में अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र देवड़ा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, बीछवाल थाना प्रभारी मनोज शर्मा सहित आरएसी के सशस्त्र जवानों ने जेल की तलाशी ली थी।
जारी रहेगा तलाशी अभियान 
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की यह संयुक्त कार्रवाई जारी रहेगी। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय जेल में आए दिन मोबाइल मिलने की घटना सामान्य नहीं है, इसे गंभीरता से लिया गया है।   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ