पत्नी पर शक हुआ तो कब्र से निकाला पति का शव
बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र का मामला
बीकानेर.
हत्या के अंदेशे में महाजन थाना पुलिस की मौजूदगी में एक शव को कब्र से बाहर निकालकर बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। जैतपुर मेंं रहने वाले मृतक सोहन लाल की दस दिन पहले तबीयत बिगडऩे के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी। शव को दफन करने के दस दिन बाद मृतक के परिजनों ने सोहन लाल की मौत बीमारी से नहीं होना बताकर उसकी हत्या होने का अंदेशा जताने लगे। मृतक के भाइयों ने इसकी शिकायत लूणकरनसर उपखण्ड अधिकारी व संबंधित थाना पुलिस से की। इसके बाद बुधवार को बीकानेर से चिकित्सकों की टीम को जैतपुर भेजा गया, जहां दफनाए गए शव को बाहर निकाल उसका पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को वापस दफना दिया गया।
शराब का आदि था मृतक
बताया जाता है कि मृतक शराब पीने का आदि था। करीब दस दिन पहले शराब पीने के बाद सोहन लाल की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद मृतक की पत्नी ने अपने सहयोगी की मदद से सोहन लाल को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन वहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बाद में शव को गांव में ही दफना दिया गया। शव का पोस्टमार्टम किए जाने के दौरान महाजन थाना पुलिस मौके पर खड़ी रही।
रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों की जानकारी मिल सकेेगी। पुलिस ने बताया कि मृतक की अधिक शराब पीने से मौत हुई है या फिर किसी ने हत्या की है, इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
बीकानेर.
हत्या के अंदेशे में महाजन थाना पुलिस की मौजूदगी में एक शव को कब्र से बाहर निकालकर बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। जैतपुर मेंं रहने वाले मृतक सोहन लाल की दस दिन पहले तबीयत बिगडऩे के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी। शव को दफन करने के दस दिन बाद मृतक के परिजनों ने सोहन लाल की मौत बीमारी से नहीं होना बताकर उसकी हत्या होने का अंदेशा जताने लगे। मृतक के भाइयों ने इसकी शिकायत लूणकरनसर उपखण्ड अधिकारी व संबंधित थाना पुलिस से की। इसके बाद बुधवार को बीकानेर से चिकित्सकों की टीम को जैतपुर भेजा गया, जहां दफनाए गए शव को बाहर निकाल उसका पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को वापस दफना दिया गया।
शराब का आदि था मृतक
बताया जाता है कि मृतक शराब पीने का आदि था। करीब दस दिन पहले शराब पीने के बाद सोहन लाल की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद मृतक की पत्नी ने अपने सहयोगी की मदद से सोहन लाल को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन वहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बाद में शव को गांव में ही दफना दिया गया। शव का पोस्टमार्टम किए जाने के दौरान महाजन थाना पुलिस मौके पर खड़ी रही।
रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों की जानकारी मिल सकेेगी। पुलिस ने बताया कि मृतक की अधिक शराब पीने से मौत हुई है या फिर किसी ने हत्या की है, इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें