घायलों को बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे लोग

खाजूवाला में पेड़ से टकराई जीप, कांस्टेबल की पत्नी सहित दो की मौत  

बीकानेर.
बीकानेर जिले के खाजूवाला तहसील में शनिवार शाम को एक बेकाबू जीप पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी महिला ने पीबीएम अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। हैरानी की बात यह रही कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अधिकतर लोगों ने घायलों को जीप से बाहर निकालने की बजाय वे अपने मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त रहे। बाद में खाजूवाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को क्षतिग्रस्त जीप से बाहर निकाला। दुर्घटना में कुल आठ जने घायल हुए हैं, जिनमें से पांच का उपचार पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में चल रहा है। दो महिला मृतकों में एक महिला पुलिस कांस्टेबल की पत्नी थी। खाजूवाला पुलिस के अनुसार जीप में सवार सभी लोग राजासर भैरूजी मंदिर के दर्शन कर वापस खाजूवाला लौट रहे थे। जीप की तेज रफ्तार होने के कारण वह अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल कुम्भाराम की पत्नी सुलोचना देवी की
मौके पर ही मौत हो गई। सुन्दर देवी की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हुई। दुर्घटना में तारा देवी, दिनेश, मुकेश, गोपालाराम विष्णु, राहुल, प्रियंका तथा इन्द्रा देवी घायल हुए हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ