पार्किंग को लेकर बिगड़ी बात, कांस्टेबल निलंबित

युवक के साथ अभद्रता करने वाले कांस्टेबल के खिलाफ लोगों ने किया था विरोध 
बीकानेर.
पार्किंग की बात को लेकर बिगड़े माहौल के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने संबंधित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। कांस्टेबल पर एक युवक के साथ अभद्रता करने के आरोप लगे थे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर दोषी कांस्टेबल को निलंबित करने की मांग की थी। प्रकरण के  अनुसार ईशान शर्मा यहां गजनेर रोड स्थित एक मिठाई की दुकान से खरीददारी कर रहा था। इस बीच सदर थाने के कांस्टेबल भवानीदान और ईशान के बीच कार पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि कांस्टेबल ने युवक के थप्पड़ मार दी, जिससे उसके नाक से खून बहने लगा।
पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा मामला 
कांस्टेबल और ईशान के बीच हुई कहासुनी का मामला इतना तूल पकड़ा कि जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा को जांच के आदेश देने पड़े। इसके बाद ईशान के पक्ष में लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर दोषी पुलिस कर्मचारी को निलंबित करने की मांग की थी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ