सीसीटीवी फुटेज से कैसे पकड़ा गया चोर, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर के नयाशहर थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 
बीकानेर.
शहर में दिन-रात बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं के बीच बुधवार को एक अच्छी खबर आई। एक दिन पहले शहर के व्यस्त इलाके से चुराई गई स्कूटी को नयाशहर थाना पुलिस ने चोर सहित अपने कब्जे मेंं ले लिया है। नयाशहर थाना पुलिस के अनुसार कसाइयों की बारी निवासी रमजान पुत्र नजीर खां को स्कूटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चुराई गई स्कूटी बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार २४ सितम्बर को रामदेव श्रीमाली ने अपनी स्कूटी चोरी होने की रिपोर्ट नयाशहर थाना पुलिस को लिखवाई थी। परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि उसके घर के आगे खड़ी उसकी स्कूटी को कोई अज्ञात आरोपी चुरा ले गया।
सीसीटीवी में कैद हुआ चेहरा 
पुलिस के अनुसार आरोपी स्कूटी चुराने के बाद जिन गलियों से निकला, उन गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा गया। स्कूटी को चुराकर ले जाने वाले आरोपी का चेहरा सीसीटीवी मेंं कैद हो गया था। इसके बाद अनुसंधान करने वाले पुलिस अधिकारियों ने आरोपी की पहचान रमजान पुत्र नजीर खान के रूप में की।
आरोपी को जेल भेजा 
नयाशहर थाना पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए। आरोपी को जेल भेजने के बाद पुलिस क्षेत्र से हुई अन्य वाहन चोरियों की वारदातों की पड़ताल करने में जुट गई है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ