चावल के नीचे छिपा रखी थी शराब की पेटियां, पुलिस भी देख हुई हैरान

गजनेर थाना पुलिस ने की कार्रवाई 
बीकानेर.
बीकानेर जिले की गजनेर थाना पुलिस उस समय हैरान रह गई जब उसने एक ट्रक में छिपा रखी शराब का खुलासा किया। शराब की पेटियोंं को बहुत ही चालाकी से चावल के कट्टों के नीचे छिपा रखा था। पुलिस ने ट्रक चालक सहित ट्रक में भरी हरियाणा निर्मित शराब को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया गया। गजनेर थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रुकने का इशारा किया गया। इसके बाद उसकी तलाशी के दौरान उसमें भरे चावल के कट्टों के नीचे
शराब की 450 पेटियों को छिपाया हुआ था। पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ निवासी ट्रक चालक सुभाष पुत्र लेखराम जाखड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गुजरात जानी थी शराब 
गजनेर थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि बरामद शराब गुुजरात जानी थी। उन्होंने बताया कि सिपाही रामकुमार भादू को ट्रक में शराब होने की सूचना मिली थी। इसके बाद राजमार्ग पर नाकाबंदी करवाई गई।
पूछताछ में खुलेगा राज 
पुलिस पूछताछ में आरोपी ट्रक चालक से शराब की पेटियां ट्रक में भरने और पहुंच वाले स्थान की जानकारी जुटाई जाएगी। फिलहाल इस संबंध में ट्रक चालक ने पुलिस को कोई जानकारी मुहैया नहीं करवाई है। उसने बताया कि उसे ट्रक अंबाला में दिया गया था। नाकाबंदी के दौरान कांस्टेबल भोलूराम, पवन कुमार, सुखदर्शन ङ्क्षसह आदि शामिल थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ