अफसरों के आगे हीरो बन रहे थे, अब खाएंगे जेल की रोटियां

बजरी माफियाओं की गुंडागर्दी, निरीक्षक पर जानलेवा हमला 
बीकानेर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र की घटना 
बीकानेर.
बीकानेर में बजरी माफियाओं ने मिलकर प्रादेशिक परिवहन निरीक्षक जितेन्द्र कुमार पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया। निरीक्षक को घायलावस्था में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिस समय बजरी माफियाओं ने निरीक्षक पर हमला किया, उस समय वे अपनी टीम के साथ बजरी के ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। गजनेर थानाधिकारी को घायल निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बयान दिए कि उनकी टीम ने एक ओवरलोड वाहन को रोककर चालान काटा तो उसके चालक ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। इसके बाद मौके पर पहुुंचे कुछ लोगों ने उन्हेंं और उनकी टीम को घेर कर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया।
राजकार्य में पहुंचाई बाधा 
प्रादेशिक परिवहन विभाग के उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपियों ने न केवल उनकी टीम पर जानलेवा हमला किया, बल्कि उन्होंने राजकार्य में बाधा डालने का कार्य भी किया। पुलिस ने आरोपियों कीइस हरकत के बाद आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है।
गाड़ी की पहचान हुई 
प्रादेशिक परिवहन विभाग के उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट के बाद गजनेर थाना पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी की पहचान कर ली है। पुलिस ने बताया कि गाड़ी बंगलानगर निवासी ओमकार के नाम से रजिस्टर्ड है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ