शराब की तस्करी करने वाला आरोपी कैसे पहुंचा सलाखों के पीछे
गजनेर थाना पुलिस ने पकड़ी थी चावल के नीचे छिपाई शराब
बीकानेर.
चावल के नीचे शराब छिपाकर शराब की तस्करी करने वाले आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए। बीकानेर जिले के गजनेर थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रुकने का इशारा किया था। ट्रक की जांच करने पर उसमें भरे चावल के कट्टों के नीचे शराब की ४५० पेटियों को छिपाकर रखा था। थानाधिकारी के अनुसार शराब की तस्करी के आरोप में पुलिस ने हनुमानगढ़ निवासी ट्रक चालक सुभाष पुत्र लेखराम जाखड़ को गिरफ्तार किया था।
गुजरात जानी थी शराब
गजनेर थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि बरामद शराब की पेटियां गुुजरात भेजी जानी थी। उन्होंने बताया कि सिपाही रामकुमार भादू को ट्रक में शराब होने की सूचना मिली थी। इसके बाद राजमार्ग पर नाकाबंदी करवाई गई।
पूछताछ में उगले राज
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने शराब तस्करी से जुड़े कई राज उगले हैं। पुलिस ने अब आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर शराब की आपूर्ति करने और डिलीवरी लेने वाले आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसे अंबाला में ट्रक दिया गया था, जिसे गुजरात पहुंचाना था।
बीकानेर.
चावल के नीचे शराब छिपाकर शराब की तस्करी करने वाले आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए। बीकानेर जिले के गजनेर थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रुकने का इशारा किया था। ट्रक की जांच करने पर उसमें भरे चावल के कट्टों के नीचे शराब की ४५० पेटियों को छिपाकर रखा था। थानाधिकारी के अनुसार शराब की तस्करी के आरोप में पुलिस ने हनुमानगढ़ निवासी ट्रक चालक सुभाष पुत्र लेखराम जाखड़ को गिरफ्तार किया था।
गुजरात जानी थी शराब
गजनेर थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि बरामद शराब की पेटियां गुुजरात भेजी जानी थी। उन्होंने बताया कि सिपाही रामकुमार भादू को ट्रक में शराब होने की सूचना मिली थी। इसके बाद राजमार्ग पर नाकाबंदी करवाई गई।
पूछताछ में उगले राज
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने शराब तस्करी से जुड़े कई राज उगले हैं। पुलिस ने अब आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर शराब की आपूर्ति करने और डिलीवरी लेने वाले आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसे अंबाला में ट्रक दिया गया था, जिसे गुजरात पहुंचाना था।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें